ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में जीटी रोड पर स्थित हीरो मोटर्स फैक्ट्री के सामने एक रोडवेज बस ने सात लोगों को टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।
हादसे के बाद बस चालक और परिचालक बस छोड़कर फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने गुरुवार को यहां बताया कि सभी सात कर्मचारी रात की शिफ्ट में हीरो मोटर्स फैक्टरी जा रहे थे। बादलपुर क्षेत्र स्थित इस फैक्ट्री के सामने एक रोडवेज बस यूपी 32 एलएन 3295 दादरी से दिल्ली जा रही था जो अनियंत्रित हो गई और सभी कर्मचारियों को रौंद डाला।
सेंट्रल नोएडा एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि थाना बादलपुर में बुधवार रात हीरो मोटर्स कंपनी के कर्मचारी रात की शिफ्ट के लिए जा रहे थे। बदायूं डिपो की एक अनियंत्रित बस ने करीब 12 बजे उन्हें रौंद दिया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।