Sunday, January 19, 2025

‘बागी 4’ में सोनम बाजवा की एंट्री, टाइगर श्रॉफ के साथ आएंगी नजर

मुंबई पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा को अक्षय कुमार स्टारर ‘हाउसफुल 5’ के बाद निर्माता साजिद नाडियाडवाला की एक्शन से भरपूर फ्रेंचाइजी ‘बागी 4’ के लिए साइन किया गया है। पर्दे पर अभिनेत्री, टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। बागी 4 के अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म में सोनम की एंट्री को लेकर जानकारी दी। टाइगर ने कैप्शन में लिखा, “रिबेल फैमिली के नए सदस्य का स्वागत! बागी यूनिवर्स, साजिद नाडियाडवाला की ‘बागी 4’ में सोनम बाजवा को पाकर रोमांचित हूं।” फिल्म मेकर नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर सोनम की एंट्री की घोषणा की और लिखा, “साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल यूनिवर्स की हंसी से एक्शन पैक्ड बागी 4 तक, आखिर अब शो में महफिल लूटने के लिए सोनम बाजवा आ गई हैं। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।” ‘बागी 4’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सोनम के जल्द ही सेट पर शामिल होने की उम्मीद है।

टाइगर श्रॉफ ने 18 नवंबर को ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त की घोषणा की थी, जिसका निर्देशन ए हर्षा करेंगे। टाइगर ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा था,“एक गहरी भावना, एक खूनी मिशन। इस बार वैसा नहीं है! साजिद नाडियाडवाला की ‘बागी 4’ ए हर्षा के निर्देशन में तैयार हो रही है।“ ए हर्षा कन्नड़ फिल्म ‘बिरुगाली’, ‘चिंगारी’, ‘भजरंगी’, ‘अंजानी पुत्र’ और ‘वेधा’ जैसी सफल फिल्में बना चुके हैं। ‘बागी’ एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी पहली किस्त साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन सब्बीर खान ने किया था। 2004 में आई तेलुगू फिल्म ‘वर्षम’ का आंशिक रीमेक है, जिसका क्लाइमेक्स 2011 की इंडोनेशियाई फिल्म ‘द रेड: रिडेम्पशन’ से प्रेरित है। फिल्म में टाइगर, श्रद्धा कपूर और सुधीर बाबू थे। अहमद खान द्वारा निर्देशित ‘बागी 2’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। यह तेलुगु फिल्म ‘क्षणम’ की रीमेक थी। दूसरी किस्त में टाइगर के साथ दिशा पटानी, मनोज बाजपेयी, दर्शन कुमार, प्रतीक बब्बर, रणदीप हुड्डा, दीपक डोबरियाल और अराव्य शर्मा थे। फिल्म की तीसरी किस्त का निर्देशन भी अहमद खान ने ही किया था, ‘बागी 3’ में टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे। टाइगर श्रॉफ ‘बागी’ के साथ ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘बागी 2’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘वॉर’, ‘बागी 3’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘गणपथ’ जैसी सफल फिल्में कर चुके हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!