Thursday, December 26, 2024

रोडवेज बस चालकों की दूसरे दिन भी हड़ताल, ट्रेनों में भारी भीड़

मेरठ। परिवहन के नए कानून के विरोध में रोडवेज बस चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। मेरठ में लगातार दो दिनों से बस नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। मेरठ डिपो, भैसाली डिपो और सोहराब गेट डिपो पर बसे बस अड्डा में ही खड़ी रहीं। परिवहन निगम के अधिकारियों ने अनुबंधित बस चालकों के मालिकों से भी मीटिंग की, लेकिन उनके चालक अभी बस चलाने के लिए सहमत नहीं हो सके।

 

पश्चिमी यूपी में कई जिलों में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल की किल्लत नजर आने लगी है। पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हई हैं। यदि हड़ताल जारी रहती है तो दिक्कत और भी बढ़ सकती है। यात्रियों को परेशानी को देखते हुए मेरठ डिपो से परिवहन के अधिकारियों ने देहरादून, दिल्ली, मुजफ्फरनगर और नोएडा के लिए चार बजे निकली हैं, जिनका चालकों ने विरोध किया तब पुलिस को बुलाना पड़ा। बाद में इन बसों को भेजा गया।

 

 

प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक लोकेश राजपूत ने बताया कि रोडवेज के नियमित चालकों को समझा बूझकर कुछ बसें चलाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो। उधर, बसों की हड़ताल के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है। उत्कल एक्सप्रेस और गाजियाबाद मेरठ मेमू एक्सप्रेस आज रद्द होने से यात्री परेशान रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय