Tuesday, October 22, 2024

पुरा महादेव से होकर चलेगी मेरठ से बड़ौत के लिए रोडवेज बसें

मेरठ। बड़ौत की रोडवेज बसें मेरठ से पुरा महादेव, अमीनगर सराय, बिनौली होकर चलेंगी। परिवहन निगम के अधिकारियों की डीएम बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह से हुई वार्ता में कोई हल नहीं निकल सका।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

खिवाई मोड से बरनावा तक की दूरी मात्र तीन किलोमीटर है, जिसे पूरा करने के लिए वर्तमान में रोडवेज बसें भूनी मोड, बायवाला, दोहा होकर 52 किलोमीटर का चक्कर काट कर बरनावा आ रही है। इससे परिवहन निगम को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे। लोड फैक्टर कम होने पर भैसाली डिपो के अधिकारियों ने 52 किलोमीटर लंबे सफर वाले मार्ग से बसें चलाने से हाथ खड़े कर दिए हैं।

भैसाली डिपो के एआरएम एसपी सिंह ने डीएम बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह से मिल कर दिवाली तक बसों को नदी से होकर ही चलवाने की मांग की। बताया कि पुल से भारी वाहन अभी चल रहे थे। जिस पर डीएम ने ऐसा करने से साफ इन्कार कर दिया तथा लोक निर्माण विभाग और पुलिस को नदी पर सभी बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक के निर्देश दिए।

एआरएम एसपी सिंह ने बताया कि बड़ौत की बसें वाया पुरा महादेव, सराय, बिनौली होकर चलेंगी। कुछ बसों को खिवाई मोड़ तक चलाया जाएगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
129,386SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय