Monday, July 1, 2024

बरेली में ईद मनाने के लिए की थी लूट, अब जेल में मनेगी ईद

बरेली। ईद मनाने के लिए लूट करने के लिए निकले लुटेरों को कोतवाली पुलिस ने महज 24 घंटों के अंदर अंदर गिरफ्तार कर लिया। लूट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । वहीं फरार चल रहे दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 80 हजार रुपए, दो एटीएम कार्ड और मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

मंगलवार 9 अप्रैल को लुटेरों ने थाना किला क्षेत्र के गढ़य्या निवासी फरजान हाशमी से सिविल लाइंस के ग्लोबल ट्रेड इंपैक्ट ऑफिस के बाहर उनसे मारपीट कर और तमंचे की नोक पर 1 लाख रुपए और दो एटीएम कार्ड लूट लिए थे। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लग गई थी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इस बीच एसओजी टीम की मदद से सीसीटीवी खंगालते हुए राहत नाम के युवक की भूमिका संदिग्ध होने के चलते हिरासत में लिया था, जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरी बात कबूल ली। आरोपी ने बताया कि उन्होंने ईद मनाने के लिए घटना को अंजाम दिया था।

मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इनके दो साथी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय