Friday, November 8, 2024

रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर-गैलेक्सी ने किया रक्तदान एवं कोलेस्ट्रॉल, शुगर और बी0 पी0 जांच-शिविर आयोजित

मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर-गैलेक्सी द्वारा 18,फरवरी,रविवार,2024 को एक ब्लड-डोनेशन कैंप का आयोजन अलकनंदा ब्लड-बैंक, ए0 टू जेड0 चौक पर डॉ0 आलोक कुमार (मेडिकल ऑफिसर),डॉ0 कल्पना गोयल एवं उनकी टीम के साथ किया गया। जिसमें हर ग्रुप का लगभग 25 यूनिट्स ब्लड एकत्र किया गया। व कोलेस्ट्रॉल,शुगर,बी0 पी0 की लगभग 50 लोगों की जांच भी की गई।

रोटरी क्लब गैलेक्सी के सचिव रो0 अजय कुमार गर्ग ने बताया कि आजकल बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए समय-समय पर ब्लड-डोनेशन कैंप होते रहने चाहिए। रोटरी मुजफ्फरनगर गैलेक्सी क्लब द्वारा हर साल यह कैंप लगाया जाता है। रो0 नरेश जैन एडवोकेट,दक्ष त्रिपाठी,आकाश अग्रवाल,पीयूष गोयल,आकाश शर्मा और बहुत और लोगों द्वारा आगे आकर ब्लड-डोनेट किया। सभी को 🩸रक्त वीर 🩸 सम्मान के रूप में ट्रॉफी और सर्टिफिकेट अलकनंदा ब्लड बैंक द्वारा दिया गया।

डॉक्टर साहब द्वारा हिदायत दी गई कि ब्लड डोनेट करने से घबरायें नहीं। क्योंकि रक्त-दान करने से घटता नहीं है।
बल्कि शरीर की खून बनाने की प्रक्रिया बेहतर होती है। कोई भी स्वस्थ निरोगी महिला/पुरुष 3 महीने में एकबार रक्तदान (ब्लड डोनेट) कर सकता है। हेल्थी फूड व एनर्जिटिक डाईट लें। इस अवसर पर रोटरी गैलेक्सी क्लब से अमित सिंघल,मनीष अग्रवाल, राजकुमार मित्तल तथा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। प्रोजेक्ट चेयरमैन रो0 नवीन सिंघल व
को0 प्रो0 चेयरमैन रो0 अविरल मित्तल द्वारा कार्यक्रम संचालन एवं रक्तदान भी किया गया। रो0 नीरज बंसल (रीजनल असिस्टेंट गवर्नर :- 2023-2024) द्वारा सभी रक्तदान वीरों का स्वागत किया गया। अध्यक्ष रो0 विकास त्रिपाठी द्वारा संदेश दिया गया कि हमारे मुजफ्फरनगर में यह एक अतिसुंदर सामुहिक और सामाजिक प्रयास है। आगे भी इस तरह के कैंप लगाए जाते रहेंगे, जिससे की असमय होने वाली मानव क्षति को रोका जा सके, इसीलिए हम सभी का ये नैतिक कर्तव्य है कि हम रक्तदान करें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय