Wednesday, January 22, 2025

दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारी इधर से उधर

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में बुधवार को कई बड़े फेरबदल किए गए। इसके तहत एसीपी रैंक के अधिकारियों, थानों के एसएचओ और इंस्पेक्टर लेवल के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, बाराखंबा रोड के एसीपी अतुल कुमार वर्मा को स्पेशल सेल भेजा गया है, जबकि एसीपी विनय कुमार रस्तोगी को एजीपीओ सदर बाजार से नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट भेजा गया है।

 

सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा

एसीपी एसडीपीओ सीलमपुर संजय शर्मा को नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट भेजा गया है। एसीपी एसडीपीओ भजनपुरा चंद्रकांता को पीआरओ पुलिस हेड क्वार्टर में लगाया है। एसीपी एजीपीओ अमन विहार मधुर राकेश को रोहिणी डिस्ट्रिक्ट भेजा गया है। एसीपी एजीपीओ सरिता विहार योगेश मल्होत्रा को डीसीए भेजा गया है। इसके अलावा, एसएचओ और इंस्पेक्टर रैंक के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है।

 

मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश

 

गौर करने वाली बात यह है कि फेरबदल ऐसे वक्त में किए गए हैं, जब आम आदमी पार्टी लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। राष्ट्रीय राजधानी होने के नाते दिल्ली की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की है। राज्य में अगले साल के आरंभ में होने वाले चुनाव से पहले ये फेरबदल किए गए हैं।

 

 

मेरठ में दारा सिंह प्रजापति के फ्लैट पर चला बुलडोजर,संजीव बालियान पर जमकर बरसे दारा सिंह !

हाल ही में जब दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, तो दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली की खराब कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था। आप नेताओं ने अपने पोस्ट में कहा था कि केंद्र सरकार दिल्ली की कानून-व्यवस्था को संभाल पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!