Wednesday, January 22, 2025

मुजफ्फरनगर: नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व्यवस्था बनाने को लेकर लगातार संवेदनशील होकर कार्य कर रही हैं। बुधवार को उन्होंने कम्पनी बाग से लेकर टाउनहाल परिसर और पालिका कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कम्पनी बाग में जहां कार्य की शिथिलता के कारण वो नाराज नजर आई तो वहीं टाउनहाल में बनाये गये वेस्ट टू वंडर पार्क में वाहन पार्किंग देखकर वो भड़क गई। यहां पर उन्होंने पालिका अफसरों को पार्किंग की व्यवस्था बनाने के लिए कंडम और बड़े वाहनों को हटाने के साथ ही पीर के सामने नई पार्किंग बनाने के निर्देश दिये हैं।

मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश

 

 

साथ ही कम्पनी बाग में सफाई और अन्य कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप सवेरे कम्पनी बाग में कराई जा रही साफ-सफाई और अन्य कार्यों की प्रगति देखने के लिए सभासदों के साथ निरीक्षण पर पहुंची। यहां पर उन्होंने सबसे पहले सफाई कार्य का जायजा लिया, तो वो कार्य की निम्न गुणवत्ता और धीमी चाल को देखकर बेहद खफा नजर आई। उन्होंने बाग की देखरेख के लिए लगाये गये मालियों की हाजिरी चैक की, तो उपस्थिति पंजिका में किसी की भी हाजिरी दर्ज नहीं मिली। इसके लिए उन्होंने मालियों की देखरेख के लिए यहां पर कार्यरत कर्मचारी विनोद कुमार को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और जवाबदेह बनने के लिए कहा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसा पाया गया, तो उनका वेतन रोकने के साथ ही विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

 

सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा

 

 

इस दौरान उन्होंने यहां पर मोर्निंग वॉकर्स महिला एवं पुरुषों के साथ भी बातचीत करते हुए समस्याओं को सुना और बताया कि एक माह के भीतर कम्पनी बाग में व्यवस्था दुरूस्त होंगी और जनता इस बदलाव को खुद महसूस करेगी। उन्होंने कम्पनी बाग में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए सात दिन का समय दिया था और समय समय पर वो लगातार निरीक्षण कर रही हैं, इसके बाद वो पालिका मुख्यालय टाउनहाल पहुंची थी। यहां पर उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान वेस्ट टू वंडर पार्क में दो पहिया वाहनों की पार्किंग को देखकर वो खूब गुस्सा हुई और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार को निर्देश दिये कि पार्क में कोई भी वाहन खड़ा नहीं होगा।

 

मेरठ में दारा सिंह प्रजापति के फ्लैट पर चला बुलडोजर,संजीव बालियान पर जमकर बरसे दारा सिंह !

 

 

साथ ही टाउनहाल परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए नई व्यवस्था बनाने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने वहां पर खड़े कंडम वाहनों को हटाने और बड़े वाहनों की भी पार्किंग बंद कराने के निर्देश दिए। साथ ही टाउनहाल परिसर में स्वच्छता पर खास ध्यान देने और तीन में केवल एक मुख्य गेट झांसी की रानी वाला ही खुला रखने के लिए कहा गया। पूर्व में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा स्थल पर वाहनों को खड़ा करने की पर नाराजगी जताई गई थी, वहां जंजीर डालकर नो पार्किंग जोन बना दिया गया है।  चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि आज कम्पनी बाग और टाउनहाल परिसर का निरीक्षण किया गया है।
 

 

कंपनी बाग में कार्य की प्रगति बेहद धीमी चल रही है, इसको लेकर दिशा-निर्देश के साथ ही चेतावनी दी गई, वहीं टाउनहाल में पार्क में ही वाहन पार्क किये जा रहे हैं, जिसको बंद कराते हुए पीर के सामने से कंडम वाहन हटवाते हुए वहां पर पार्किंग स्थल बनाने के लिए कहा गया है। सफाई की स्थिति भी ज्यादा बेहतर नहीं मिली। बताया गया कि गेट के निर्माण के कारण सफाई नहीं हो पाई, एक सप्ताह का समय दिया गया है। कंडम वाहन यहां से हटवाकर कम्पनी बाग भेजे जायेंगे, वहीं पर तमाम ऐसे वाहन और सामग्री एकत्र कराई जा रही है, जिसकी बाद में नीलामी होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!