Sunday, May 4, 2025

चार बदमाश, दो बाइक, पांच लाख की लूट-सहारनपुर में दिल दहलाने वाली वारदात

सहारनपुर। जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नकुड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और बदमाश लगभग 5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वारदात को दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने अंजाम दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम नेताओं को नोटिस मिलना जारी, बोले मुकर्रम कासमी-…बस जुल्म इतना है कि हम मुसलमां हैं !

जानकारी के मुताबिक, मृतक कर्मचारी नकुड़ क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के तहत गांवों से महिलाओं से किस्तों का पैसा इकट्ठा कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह पैसा लेकर कंपनी के ऑफिस लौट रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे घेर लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना

[irp cats=”24”]

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा सहित वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और बदमाशों की तलाश के लिए घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दिनदहाड़े हुई इस लूट और हत्या की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्था

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय