मुजफ्फरनगर। सभी रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर व् खतौली की सभी 15 क्लबों द्वारा एक ऑर्गन डोनेशन कैंपेन रैली मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर , मुजफ्फनगर में आयोजित की गयी, जिस रैली को रोटरी क्लब दिल्ली मंथन लीड कर रही है। यह रैली हर जगह (रोहतक, पटियाला, राजपुरा, चंडीगढ़, सोलन, शिमला, अम्बाला, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, मुज़फ्फरनगर, मेरठ, गाज़ियाबाद से होते हुए दिल्ली को जाएगी। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार गोयल RAG ने किया। सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो० अशोक गुप्ता जी रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन श्रीमति मीनाक्षी स्वरुप व CMO महावीर सिंह फौजदार रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में अंगदान को श्रेष्ठ बताया।
गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप ने मुज़फ्फरनगर की सभी क्लबों के इस कार्य की सराहना की और CMO महावीर सिंह फौजदार ने अंगदान की महत्वता पर प्रकाश डाला और सभी क्लबों को इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। दिल्ली से आये इस आर्गेनाईजेशन के चेयरमैन राजेश मित्तल ने अंगदान की महत्वता पर प्रकाश डाला। रोटेरियन सुनील अग्रवाल ऑर्गन चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट 3100 ने बताया की दान तीन तरह के होते है, नेत्र दान, अंगदान व् देह दान I नोटो से डाक्टरों को जो टीम आयी थी उन्होंने अपनी प्रजेन्टेशन में इस अंगदान के बारे में बड़े विस्तार से बताया। कार्यक्रम में मुज़फ्फरनगर की सभी क्लबों को एक अप्प्रेसिएशन अवार्ड दिया गया और जिन डोनरों ने अपने अंगदान दिए है, उनको सम्मानित किया गया। इसमें मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम, प्रिंसिपल व समस्त स्टाफ का सहयोग रहा और आगे मिलकर सभी ने इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।