मेरठ। मेरठ के संभागीय परिवहन की वेबसाइट पिछले 15 दिन में पांच दिन ही चल पायी है, वह भी झटके लेते हुए। विभाग से मिलने वाले ड्राइविंग लाइसेंस, गाडियों के रजिस्ट्रेशन, फिटनेस रिपोर्ट, फीस जमा करने आदि की सुविधा प्रभावित है। जिसके चलते जिले के पांच हजार से भी अधिक लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है।
सबसे अधिक नुकसान कामर्शियल वाहन स्वामियों को समय पर टैक्स जमा न होने पर जुर्माना झेलना पड़ रहा है। उधर वेबसाइट और एप सेवा प्रभावित होने से आरटीओ विभाग के कर्मचारी भी परेशान हैं।
सरकार ने जनता की सुविधा के लिए नया लनिंग और स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस नवीनीकरण, नए वाहनों का पंजीकरण, पुराने वालों की एनओसी, कॉमर्शियल वाहनों का परमिट, टैक्स जमा करने और वाहनों की फिटनेस के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की।
इसके लिए एम परिवहन एप और परिवहन. जीओवी. इन वेबसाइट पर सेवा शुरू की। इसका जनता को लाभ भी मिला। समय की बचत के साथ साथ अधिकारियों के चक्कर लगाने में कमी आई।