Saturday, June 29, 2024

मेरठ में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार छात्र की मौत, कारपेंटर गंभीर

मेरठ। मवाना रोड एनएच-119 पर इंचौली थाने के पास दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 12वीं के छात्र को कुचल दिया। बाइक सवार साथी कारपेंटर भी बुरी तरह से घायल हो गया। छात्र अर्पित धामा की मौके पर ही मौत हो गई। कारपेंटर साजिद का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है।
घटना करीब 12 बजे की है। इंचौली थाना क्षेत्र के कस्तला गांव निवासी अर्पित धामा पुत्र सुंदर धामा बाइक से साजिद के साथ इंचौली फ्यूल प्वाइंट से ट्रैक्टर के लिए डीजल लेने गया था। जैसे ही दोनों पंप से गांव के लिए सड़क पार करने को मुड़े तो तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। अर्पित बुरी तरह से कुचल गया।
साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। लोगाें की सूचना पर इंचौली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मसूरी स्थित हॉस्पिटल लेकर गई। डॉक्टरों ने अर्पित को मृत घोषित कर दिया, वहीं, साजिद को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया।
परिजन कुछ समय बाद साजिद को हापुड़ रोड स्थित अस्पताल में ले गए। इंचौली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय