मेरठ। मेरठ के रोहटा रोड पर सरस्वती विहार के पास नाले में एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की। मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित सरस्वती विहार के बाहर नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। राहगीरों व आसपास के लोगों से काफी पूछताछ की लेकिन मृतक युवक की कोई शनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। टीपीनगर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि कॉलोनीवासियों व राहगीरों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रोहटा रोड पर कूड़ा बीनने का काम करता था और नशे का आदि था। पुलिस का कहना है कि तीन दिन बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।