मेरठ । भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मुल्हेड़ा चौकी प्रभारी के खिलाफ एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने चौकी प्रभारी पर लाखों रुपये वसूलने के आरोप लगाए। एसएसपी ने इस मामले में जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सरधना थाना क्षेत्र के पिठलोकर निवासी नूर हसन सोमवार को भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उसने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर कहा कि कुछ दिन पहले मुल्हेड़ा चौकी प्रभारी दीपक कुमार उनके घर पहुंचे और कहने लगे कि तुम्हारी लड़की पर एक मुकदमा दर्ज होने वाला है। अगर बचाना चाहते हो तो कुछ खर्चा पानी का इंतजाम कर लो। दरोगा ने पीड़ित से 2 लाख रुपये की डिमांड की। उसने चौकी प्रभारी को 1 लाख 80 रुपये दे दिए।
पीड़ित का आरोप है कि रुपये लेने के बाद भी चौकी प्रभारी ने मामले को समाप्त नहीं किया और दोबारा पीड़ित से पैसे की डिमांड की। इसे लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। एसएसपी ने इस मामले में जांच करके कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया।