शाहजहांपुर । थाना चौक कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मंदिर के सामने मांस अवशेष मिलने के मामले में एक रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। रिक्शा चालक मीट की दुकानों से पशुओं के अवशेष एकत्रित कर उन्हें फेंकने जा रहा था। इस दौरान बोरी मंदिर के पास गिर गई।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम कच्चा कटरा मोड़ पर राधा कृष्ण मंदिर के सामने मांस अवशेष से भरी बोरी मिली थी। आक्रोशित हिन्दू संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा कच्चा कटरा मोड़ पर धरना प्रदर्शन करते हुए घटना का 48 घन्टे के अंदर खुलासा करने की मांग की गयी थी। घटना के खुलासे के लिए एसओजी सहित तीन टीमों को लगाया गया था।
पुलिस टीमों ने कच्चा कटरा मोड़ व आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो एक रिक्शा चालक रिक्शे से बोरी ले जाता दिखाइ दिया। पुलिस ने और छानबीन की तो पता चला कि थाना चौक कोतवाली के मोहल्ला खलील शर्की निवासी रिक्शा चालक वसीम उर्फ बम्बइया मीट की अलग-अलग दुकानों से मुर्गे के अवशेष व पंख एकत्रित कर उन्हें ककरा में फेंकने जाता है। इसके बाद पुलिस टीम ने शनिवार को रिक्शा चालक वसीम उर्फ वम्बइया को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि वसीम उर्फ बम्बईया को प्रति बोरी बीस रुपये मिलते हैं। घटना वाली रात वसीम तीन बोरियों में मुर्गे के अवशेष व पंख भरकर ककरा में डालने के लिए ले जा रहा था। इस दौरान मंदिर के पास एक बोरी गिर गई। ककरा पहुंचा तो वहां रिक्शे पर दो बोरियां मिली। वहां से लौट कर आया तो कच्चा कटरा मोड़ पर लगी भीड़ को देख वह डर गया और फिर चुपचाप अपने घर चला गया।