सहारनपुर(बेहट)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बेहट, सहारनपुर फार्मेसी कॉलेज प्रशासन द्वारा देर से फीस जमा करने वाले छात्र-छात्राओं पर दस हजार रूपए फाइन लगाने को लेकर कॉलेज डायरेक्टर का घेराव किया। कॉलेज के डायरेक्टर एकता चौधरी के कार्यालय में भी बैठकर जमकर नारेबाजी कर फीस पर से दस हजार रूपए फाइन हटाए जाने की मांग की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं की कॉलेज डायरेक्टर से तीखी नोकझोंक भी हुई।
इस दौरान एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री शुभम चंदेल ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार के तहत देर से फीस जमा करने वाले छात्र-छात्राओं पर दस हजार रूपए फाइन लगाया गया है। प्रांत सहमंत्री वंदन कौशिक व जिला संयोजक सूरज राणा ने कहा की देर से फीस जमा करने वाले छात्र-छात्राओं पर पूर्व में भी दस हजार रूपए फाइन लिया गया था साथ ही फीस में भी वृद्धि की गई। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ता डायरेक्टर कक्ष में ही नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। 6 घंटे तक चले हंगामे के बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा फीस पर से दस हजार रूपए फाइन हटाए जाने का आश्वासन दिया गया।
जिसके बाद ही कार्यकर्ता शांत हुए। इस दौरान एबीवीपी के पदाधिकारी विभाग संगठन मंत्री शुभम चंदेल, प्रांत सह मंत्री वंदन कौशिक, जिला संयोजक सूरज राणा, सागर शर्मा, दिवाकर बाबरा, मोहित शर्मा, ऋषभ त्यागी, विशाल राणा, गुलशन सैनी,अमर प्रताप, अभिषेक सैनी, विशाल चौहान, अक्षय सैनी, शुभम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।