Tuesday, May 20, 2025

मुज़फ्फरनगर में परशुराम जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन, सपा नेता राकेश शर्मा ने किया शुभारंभ

मुज़फ्फरनगर। अंकित विहार स्थित गली नंबर 9 में भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य हवन, पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और भगवान परशुराम के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

यूपी के कई ज़िलों में ‘मदरसों और मजार’ पर चला योगी का बुलडोजर, किये गए ध्वस्त !

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-यज्ञ से हुई, जिसमें शांति, समृद्धि और समाज कल्याण की कामना की गई। इसके उपरांत वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता राकेश शर्मा ने भंडारे का विधिवत शुभारंभ किया।

मुज़फ़्फ़रनगर में ADG ने की अपराध समीक्षा, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों व पटाखे वाली बुलेट पर रखें खास नज़र

परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति के कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर मनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि “यह आयोजन प्रभु की कृपा से सफलता की ओर अग्रसर है। सुबह हवन, पूजन और आरती संपन्न हुई, जिसके बाद से लगातार भंडारे का आयोजन चल रहा है।”

मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक मोती झील को फिर से मिलेगी संजीवनी, डीएम ने किया सफाई अभियान का शुभारंभ

उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 800 से 900 श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर चुके हैं, और श्रद्धालुओं का आना निरंतर जारी है। जिले भर से ब्राह्मण समाज के लोग बाबा की पूजा-अर्चना व भंडारे में भाग लेने आ रहे हैं।

संजय मिश्रा ने बताया कि “आज के भंडारे का शुभारंभ ब्राह्मण समाज के लोकप्रिय नेता राकेश शर्मा द्वारा किया गया है। प्रसाद में कढ़ी-चावल, पूरी-आलू, खीर और हलवा शामिल है।”

भक्तों में इस भंडारे को लेकर विशेष उत्साह देखा गया और आयोजन स्थल पर भक्ति एवं सेवा का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय