प्रौढ़ावस्था में झुर्रियां हो जाने से परेशान होना सामान्य बात है। इनके आरंभ होने पर स्त्री पुरूष दोनों सामान्य रूप से परेशान होते हैं किंतु महिलाएं अधिक आईना देखने के कारण परेशान भी ज्यादा होती हैं।
एक शोध से यह बात सामने आई है कि जिनकी त्वचा सूखी होती है उन्हें झुर्रियां जल्दी आती हैं जबकि तैलीय या नम त्वचा वालों में इसकी गति धीमी होती है। इसके उपचार के लिए बोटेक्स व फेसलिफ्ट जैसे उपाय हैं जो कुछ दिनों तक झुर्रियों से बचाते हैं। दवा उपचार का प्रभाव खत्म होने के बाद समस्या गहरा जाती है।
ऐसी स्थिति से बचने के लिए सामान्य माश्चराइजर का उपयोग ही सही उपाय है जो त्वचा में जवानी बचाकर रखता है एवं झुर्रियों के होने की गति को धीमी कर लाभ दिलाता है। अतएव सूखी त्वचा वाले झुर्रियां से बचने के लिए सामान्य माश्चराइजर लगाकर लाभ पाएं।
– सीतेश कुमार द्विवेदी