जालौन। केन्द्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा-बसपा व कांग्रेस ने बुंदेलखंड को बर्बाद किया है, जबकि भाजपा ने बुंदेलखंड को आबाद किया है। इस क्षेत्र में नित्य नये विकास के कीर्तिमान बन रहे हैं। वह उरई के टाउन हॉल मैदान में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने केन्द्र सरकार की विगत नौ वर्षों में सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं को जनता के बीच रखा और लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबी सौंपी। इस मौके पर समूह को डेढ़ करोड़ का चेक भी सौंपा। अपने 40 मिनट के संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और साथ ही कहा बुंदेलखंड के लोगों ने कमल खिलाया, अब बुंदेलखंड कमल की तरीके खिल रहा है।
वंदे मातरम और जय श्रीराम के उद्घोषण के साथ उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत की और कहा कि आज बेहद पावन दिन है जो कि आज जगन्नाथ पुरी की यात्रा की शुरुआत हो रही है। इस दौरान उन्होंने जनता से एक बार फिर से अपील करते हुए कहा कि तीसरी बार भी जनता कमल का बटन दबाकर मोदी सरकार को बनाने का काम करें।
उप मुख्यमंत्री ने केशव प्रसाद मौर्य ने जनता का अभिवादन करते हुए उनसे लोकसभा की 80 सीटों पर जीत का आशीर्वाद मांगा। केंद्र सरकार के द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पहले बुंदेलखंड बूंद-बूंद पानी के लिए तरसता था, लेकिन अब यहां के हर घर तक पानी पहुंचाने का काम सरकार ने किया है। उन्होंने पिछली सरकारों पर हमलावर होते हुए कहा कि 2014 के पहले बुंदेलखंड की तस्वीर कुछ अलग थी, लेकिन केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद बुंदेलखंड की दिशा और दशा दोनों बदल गई है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड को सबसे आगे खड़ा करने का काम किया है। बड़े-बड़े गुंडे और अपराधी जो जमीनों और मकानों पर कब्जा किया करते थे आज उन पर सरकार ने नकेल कस दी है। सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकार में दलाल योजनाओं में कमीशन लिया करते थे। करोना काल में नरेंद्र मोदी की सरकार भारत के वैज्ञानिकों ने स्वदेशी वैक्सीन निर्माण का काम किया। देश के 220 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। इसके अलावा 95 दूसरे देशों में भी वैक्सीन भेजी गई।
उन्होंने कहा कि अगर आप कमल का फूल नहीं खिलाते तो मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनते और गरीबों के जीवन में कभी उजाला नहीं आता। 2024 लोकसभा के चुनाव नजदीक हैं और विरोधी महागठबंधन की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन जनता फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार को जिताने का काम करेगी। हम 2024 के चुनाव में 80 लोकसभा की सीटें जीतेंगे।
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनकी सरकार ने राम भक्तों पर गोली चलवा दी थी। लेकिन अब इनकी तुष्टिकरण की राजनीति इस देश में नहीं चलेगी। कांग्रेस पार्टी की सरकार में पहले आतंकवादी हमला होता था तो सरकार सिर्फ निंदा करती थी, केंद्र के मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की सेना मजबूत हुई है और पुलवामा हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से दिया है।