सहारनपुर (गंगोह)। दो मासूम बालक ना जाने गांव बेगीनाजर में आबादी के बीच बने 10 फीट गहरे पानी के गड्ढ़े में डूबकर मर गए। घटना गंगोह कोतवाली के गांव बेगीनाजर की है।
जहां गांव निवासी नसीम का सात वर्षीय बेटा सुहेल और नौ वर्षीय भतीजा तोहीद पुत्र रईस घर से साइकिल से खेलने के लिए निकले थे लेकिन जब देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो पूरे गांव में उनकी तलाश की गई और नहीं मिलने पर कल कोतवाली गंगोह में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
पुलिस ने सब जगह तलाश करने के बाद गांव में बने गड्ढे में भरे पानी की ओर रूख किया और कुछ लोगों को उसमे उतारा तो दोनों बच्चों के शव बरामद हो गए। साथ ही उनकी साइकिल भी गड्ढ़े से बरामद हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव अपनी सुपुदर्गी में ले लिए। दो मासूम बच्चों की मौत से दोनों के परिवार गमजदा हैं।