मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर स्थित एसवीएम योगा एंड हेल्थ साइंस कॉलेज में “सम्पर्क 2024” फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज सचिव अरुण खण्डेलवाल और प्रधानाचार्य डॉ. अरविन्द कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित थे।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन और मिमिक्री के कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। मिस्टर फ्रेशर का खिताब बीएसी योग प्रथम वर्ष के छात्र अजय चौधरी को, और मिस फ्रेशर का खिताब बीएसी द्वितीय वर्ष की छात्रा अन्नू को प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय सचिव और प्रधानाचार्य ने छात्रों को कॉलेज की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में कश्यप, उत्तरा त्यागी, नीतू सिंह राठौर, प्रदीप कुमार, पूजा चौहान, वृति, शीतल, उमा शर्मा, उर्वशी शर्मा, डॉ. डीके जैन, ऋषभ, आकाश, हरीश, उर्मिला, सुनीता आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।