नोएडा। एनसीआर में राहगीरों से चेन स्नैचिंग कर बेचने व खरीदने वाले एक महिला सहित 4 शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से 6 छीनी हुई चेन, 4 छीनी हुई चेन के टुटे हुये टुकडे, 1 जोडी कानों के कुंडल, 2 अवैध तंमचे तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद किया है। इस गिरफ्तारी में ज्वेलर्स तथा एक लुटेरे की मां भी शामिल है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के नाम सनी पुत्र सूरज निवासी जनपद बागपत तथा आदित्य पुत्र प्रमोद निवासी जनपद गाजियाबाद है। उन्होंने बताया कि इनसे लूट का सामान खरीदने वाले सुनार जोहेब तथा एक लुटेरे सनी की मां ममता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि सभी के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटी हुई सोने की चार चेन बरामद हुई है। इनके पास से पुलिस ने दो देसी तमंचा, लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि अभियुक्त आदित्य व सनी राहगीरो से चेन छीनकर भाग जाते है तथा अभियुक्त सनी राहगीरों से छीनी हुये चेन व अन्य आभूषण अपनी मां ममता को बेचने के लिए दे देता है।
सनी की मां ममता छीनी गयी चेनों व अन्य आभूषण आदि को अभियुक्त जोहेब (सुनार) को बेच देती है तथा सुनार जोहेब जिसकी जेड ज्वैलर्स के नाम से गाजियाबाद में दुकान है, छीनी गयी चेनों व अन्य आभूषणों को रूपांतिरत कर बेच देता है तथा पूर्ण प्रकरण में जो भी धन अर्जित होता है उसे ये लोग आपस में बांट लेते है।
यदि अभियुक्त आदित्य व सनी को चेन छीनते समय कोई इनका विरोध करता है तो ये लोग इनको डराने के लिए अपने पास अवैध असलाह रखते है जिससे ये लोगों को डराकर भागने में सफल रहते हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्त आदित्य व सनी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।