Monday, May 5, 2025

अजय राय के बयान को संदीप दीक्षित ने बताया ‘हल्का’, बोले- राफेल को खिलौना नहीं कहना चाहिए था

नई दिल्ली। ‘राफेल’ को लेकर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के बयान से दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने किनारा कर लिया है। उन्होंने कहा कि अजय राय को राफेल को खिलौना नहीं कहना चाहिए। अजय राय के राफेल पर दिए बयान के बाद भाजपा उन पर हमलावर है। भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि अजय राय के बयान से मनोबल नहीं गिरा है।

मुजफ्फरनगर में युवती हुई गायब,दूसरे संप्रदाय के युवक पर आरोप, बढ़ रहा है तनाव

 

[irp cats=”24”]

लेकिन, उन्होंने काफी हल्की बात की है। किस संदर्भ में उन्होंने यह बात की है, इस बारे में तो वही बेहतर बता सकते हैं। लेकिन, एक समझदार व्यक्ति होने के नाते उन्हें समझना चाहिए कि हथियार और हवाई जहाज महत्वपूर्ण चीजें होती हैं। हमारी सेना के हथियारों को खिलौना नहीं कहना चाहिए। पंजाब-हरियाणा में पानी विवाद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विवाद बेवजह किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस विवाद को खत्म किया जाए। वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि यह मामला अब कोर्ट में है, इस पर टिप्पणी करना अभी उचित नहीं है। मुझे उम्मीद है कि कोर्ट वही करेगा जो सही होगा।

 

मुज़फ्फरनगर में एक महीने का ‘बछड़ा’ न्याय मांगने पहुंचा ‘थाने’, इंसानियत हुई शर्मसार

 

सरकार अपना पक्ष रखेगी और दूसरे लोग अपना पक्ष रखेंगे। हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह अच्छी बात है। देश और हमारी सेना ने पहले भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाई और करारा जवाब दिया है। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा था कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा। रक्षा मंत्री के मुताबिक, देश के लोग जो चाहते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब देंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय