नयी दिल्ली – आबकारी नीति मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह को राज्य सभा की सदस्यता की शपथ लेने के लिए अभी नहीं बुलाया गया है।
सूत्रों ने श्री सिंह के आठ या नौ फरवरी को शपथ लेने संबंधी रिपोर्टों पर मंगलवार को कहा कि उन्हें अभी शपथ लेने के लिए राज्य सभा की ओर से समन नहीं भेजा गया है इसीलिए उनके शपथ लेने का सवाल ही नहीं उठता।
सूत्रों ने कहा कि श्री सिंह के राज्य सभा से निलंबन का मामला गत 11 अगस्त को सदन की विशेषाधिकार समिति को भेजा गया था। समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही सदन श्री सिंह के संबंध में कोई निर्णय लेगा, लेकिन अभी समिति की बैठक ही नहीं हुई है।
सदन के निर्णय के बाद ही श्री सिंह शपथ ले सकते हैं और इसके लिए उन्हें राज्य सभा की ओर से समन भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि श्री सिंह ने शपथ लेने के लिए सोमवार को अदालत से विशेष अनुमति ली थी, लेकिन उनका मामला विशेषाधिकार समिति के पास लम्बित होने के कारण वह शपथ नहीं ले सके।
श्री सिंह पिछले महीने ही आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली से राज्य सभा के लिए चुने गए थे।