मुजफ्फरनगर -लखनऊ की अदालत में मारे गए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया संजीव जीवा की मुजफ्फरनगर की अदालत में हत्या किए जाने की योजना थी लेकिन संजीव जीवा के मुजफ्फरनगर की अदालत में पेश न होने के कारण यह हत्या लखनऊ में कराई गई है।
सूत्रों के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया सुनील राठी द्वारा पिछले काफी दिनों से संजीव जीवा की हत्या कराने की योजना बनाई जा रही थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्चस्व की लड़ाई में मुन्ना बजरंगी और संजीव जीवा की सुनील राठी से अदावत चल रही थी।
बागपत की जेल में सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी थी जिसके बाद संजीव जीवा उसका अगला निशाना था। सूत्रों के मुताबिक मुजफ्फरनगर की पेशी के समय ही संजीव जीवा की हत्या की योजना बनाई जा रही थी लेकिन मुजफ्फरनगर अदालत में संजीव जीवा के पेश न होने के कारण यह योजना अंजाम नहीं दी जा सकी।
बताया जाता है कि संजीव जीवा को भी यह आशंका थी कि मुजफ्फरनगर की अदालत में पेशी के दौरान उसकी हत्या की जा सकती है इसलिए वह मुजफ्फरनगर की पेशी से बचना चाहता था। पुलिस सूत्रों की मानें तो सुनील राठी द्वारा ही संजीव जीवा की हत्या कराए जाने के संकेत मिल रहे हैं, जिसके बारे में पुलिस की एक टीम हरिद्वार जेल में बंद सुनील राठी से जाकर पूछताछ करेगी।