ललितपुर। उत्तरप्रदेश के ललितपुर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में लगे एसएपी पुलिस कर्मी की मौत हो गई है।
प्रधान सिपाही हौजमंग (50 )वर्ष मणिपुर एसएपीडी कम्पनी बटालियंन नं. 10 लोकसभा चुनाव ड्यूटी में 29, 30 प्राथमिक विद्यालय मिर्चवारा थाना बार मतदान केन्द्र पर रविवार को बस द्वारा जा रहे थे। रास्ते में प्यास लगने पर बस को रोककर ठंडा पानी पिया और बस में आकर सो गये। ज़ब बस मतदान केन्द्र मिर्चवारा पहुंची तो अन्य सहकर्मी द्वारा इन्हे उठाया गया तो वह नहीं उठे और देखा तो बेहोशी की हालत में थे।
सूचना पर तत्काल थाना बार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हौजमंग को उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय बार में उपचार हेतु भर्ती कराया लेकिन हालत गम्भीर होने के कारण उपचार हेतु हाई सेंटर इन्सटीट्यूट के लिए रिफर कर दिया गया किया गया ।
ए एल एस एम्बुलेंस की मदद से हाई सिक्योरिटी और ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हाई सेंटर मेडिकल कॉलेज झांसी उपचार हेतु ले जाया लाया गया जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।इनके कम्पनी कमांडर व ललितपुर व झांसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी साथ में ही मेडिकल कॉलेज झांसी पहुंचे व परिवारीजन को सूचित कर दिया गया है । पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।