मेरठ। आज पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा साकेत स्थित कनोहरलाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में सावन के प्रथम सोमवार के अवसर पर बेलपत्र और आम के पौधे लगाये गये। क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने कहा शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बेलपत्र स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है बेल पत्थर कैल्शियम फाइबर विटामिन ए बी सी से भरपूर होता है बेल पत्थर का सेवन पेट के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है।
प्रधानाचार्य प्राची सिंह ने कहा सभी लोगों को प्रति वर्ष कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ।विपुल सिंघल ने सभी लोगों को पौधारोपण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन अमित गुप्ता ने किया। कार्यक्रम मे विपुल सिंघल, अमित गुप्ता, प्राची सिंह, सविता, अंजू, रचना ,पंकज रानी, श्रद्धा यादव आदि उपस्थित रहे।