Wednesday, March 12, 2025

राजस्थान के नागौर में दो बड़े सड़क हादसे : बस पलटने से तीन छात्रों की मौत, खींवसर में चार की गई जान

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुमित चौधरी ने बताया कि पहला हादसा मंगलवार सुबह हुआ, जब छात्रों से भरी एक बस पलट गई। यह बस चंडीगढ़ से जोधपुर कैंपिंग के लिए जा रही थी।

 

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !

 

इस दुर्घटना में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हाई सेंटर जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर यह घटना हुई है, जब एक प्राइवेट बस और ट्रक के बीच भी टक्कर हुई, जिसके बाद बस पलट गई। बस में एनएलयू के छात्र सवार थे।

 

मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल

 

दूसरा हादसा देर रात खींवसर के बरानी गांव के पास हुआ, जहां दो वाहनों की भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और घायलों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। हादसों के बाद स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय