पटना। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में विशाल सत्संग का आयोजन किया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने बिहार की महिमा का बखान करते हुए कहा कि बिहार मधुरता, मखाना और पवित्रता की भूमि है। यह सत्संग भी एक तरह का कुंभ ही बन गया। उन्होंने बिहार के युवाओं को आगे बढ़ने का संदेश दिया और उनके व्यक्तित्व निर्माण के लिए पहल करने पर जोर दिया। श्री श्री रविशंकर एक शिवलिंग लेकर यहां पहुंचे थे जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह एक हजार साल पुराना है।
उन्होंने मंच पर शिवलिंग के दर्शन कराए और भक्तों को बताया कि यह ऐतिहासिक शिवलिंग महमूद गजनी के आक्रमण के दौरान खंडित कर दिया गया था। उस समय अग्निहोत्री परिवार के लोग इसके टुकड़ों को दक्षिण भारत ले गए थे और हजार वर्षों तक इसे सुरक्षित रखा। उन्होंने कहा, “अब जब देश स्वतंत्र हो चुका है और राम मंदिर का निर्माण हो गया है, तो यह शिवलिंग फिर से सामने आया है। यह सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करता है।” इस कार्यक्रम में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी, मंत्री प्रेम कुमार समेत कई अन्य भाजपा नेता भी शामिल हुए। गांधी मैदान में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने श्री श्री रविशंकर के प्रवचन को सुना और पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए। श्री श्री रविशंकर ने कहा कि वह जल्द ही फिर बिहार आएंगे और यहां के लोगों के साथ आध्यात्मिक यात्रा को और आगे बढ़ाएंगे।