मुजफ्फरनगर। दीपावली के अवसर पर आज एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने खाद्य विभाग के साथ क्षेत्र में छापेमारी की है। इस दौरान कई दुकानों से सैम्पल लिए गए।
एसडीएम खतौली मोनालिसा ने दीपावली पर्व के अवसर पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के निर्देश पर विशेष अभियान चलाए जाने के क्रम में शनिवार को मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा भगत जी स्वीट हाउस खतौली से कलाकंद तथा गुलाबी रसगुल्ला का एक-एक नमूना गुलबर्गा स्वीट्स खतौली से सफेद रसगुल्ला का एक नमूना तथा जाहिर स्वीट्स खतौली से बालूशाही का एक नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया।
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्यवाही की जाएगी।