Thursday, January 23, 2025

एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने ली बी.एल.ओ. व सुपरवाइजर की बैठक, दिए दिशा-निर्देश

मुजफ़्फरनगर। तहसील खतौली के सभागार में सुपरवाइजर एवं बी.एल.ओ. की एक आवश्यक मीटिंग उपजिलाधिकारी खतौलीश्रीमती मोनालिसा जौहरी द्वारा ली गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर अर्हता 01-01- 2025 के आधार पर होने वाले मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बी.एल.ओ. एवं सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मुजफ्फरनगर में दुकान पर बुलडोजर चलाने वाला आरएसएस पदाधिकारी गिरफ्तार, भाकियू ने फिर बनवा दी दुकान !

 

एसडीएम ने सभी बी.एल.ओ. को निर्देशित किया कि वह निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत प्रत्येक बी.एल.ओ (बूथ लेवल अधिकारी) सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदाता सूची एवं सभी आवश्यक प्रपत्र/फार्म लेकर अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहे।

यूपी में छात्रों के आंदोलन से झुकी योगी सरकार, PCS, RO/ARO एग्जाम को लेकर हुआ बड़ा फैसला

साथ ही सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ के ई.पी. रेशियो जेंडर  रेशियो, 18 -19 आयु वर्ग के मतदाताओं इत्यादि की आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप प्रगति हेतु अभी तक छूटे हुए अह नागरिकों, विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, 18- 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं तथा महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु विशेष प्रयास करेंगे।

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले स्कूल वैन चालक की मां गिरफ्तार, मां ने की थी मदद

 

उक्त अवसर पर अभी तक कोई भी छूटा हुआ नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु आवेदन फॉर्म 6 भरवा कर दे सकते हैं। समस्त बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित होकर जनता से फार्म 6, 6 ए, 7, 8 में आवेदन भरवा कर बी एल ओ एप के माध्यम से तथा तहसील कार्यालय में भी जमा करेंगे ।

घुसपैठियों और रोहिंग्या के संरक्षक हैं कांग्रेस-झामुमो और राजद – योगी आदित्यनाथ

 

एसडीएम ने यह भी कहा कि जो बी.एल.ओ. कार्य में शिथिल पाये गए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने हेतु संबंधित विभागाध्यक्ष को लिखित में निर्देशित किया गया है तथा लापरवाह कर्मचारियों को कठोर चेतावनी देते हुए समय से और आयोग के दिशा निर्देशानुसार ससमय कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!