मुजफ्फरनगर। केंद्रीय संघर्ष समिति, हाई कोर्ट बेंच, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 29 अक्टूबर को जनपद गाजियाबाद में जिला जज द्वारा न्यायालय कक्ष में निहत्थे अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक कराए गए लाठीचार्ज के विरोध में केंद्रीय संघर्ष समिति द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुपालन में विगत 4 नवंबर से लगातार चले आ रहे धरना प्रदर्शन व हड़ताल को जारी रखते हुए आज भी सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर व जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के समस्त अधिवक्ता गण द्वारा अपने चैंबर्स की तालाबंदी कर कलेक्ट्रेट परिसर में पैदल मार्च किया गया।
मुजफ्फरनगर में दुकान पर बुलडोजर चलाने वाला आरएसएस पदाधिकारी गिरफ्तार, भाकियू ने फिर बनवा दी दुकान !
जिला जज गाजियाबाद की मनमानी करने के विरुद्ध न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए धरना प्रदर्शन के पश्चात सभा की गई, जिसमें जिला जज गाजियाबाद के विरुद्ध शीघ्र अति शीघ्र अनुशासनात्मक कार्यवाही करने व अग्रिम रणनीति बनाने के संदर्भ में विचार किया गया।
यूपी में छात्रों के आंदोलन से झुकी योगी सरकार, PCS, RO/ARO एग्जाम को लेकर हुआ बड़ा फैसला
16 नवंबर को गाजियाबाद बार एसोसिएशन के समर्थन में एक प्रतिनिधि मंडल जिला गाजियाबाद भेजा जाना प्रस्तावित किया गया। इस अवसर पर सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष ब्रिजेंद्र सिंह मलिक, जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के महासचिव सुरेंद्र मलिक, अशोक चौहान (उपाध्यक्ष) जिला बार संघ मुजफ्फरनगर, अशोक कुशवाहा (उपाध्यक्ष) सिविल बार मुजफ्फरनगर व जितेंद्र पाल सिंह, डॉ मीरा सक्सेना, अनिल दीक्षित, प्रवीण खोखर, प्रेमदत्त त्यागी
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले स्कूल वैन चालक की मां गिरफ्तार, मां ने की थी मदद
श्यामवीर सिंह, प्रदीप मलिक, ज्ञान कुमार, ओंमकार सिंह तोमर, अंजुम खान, संदीप त्यागी, रविंद्र सहरावत, राकेश पाल, सोहनलाल, हंस वर्मा, अभिषेक पाल, सौरभ पंवार, विकास कश्यप आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।