Thursday, January 16, 2025

हर-हर गंगे से गूंज उठी तीर्थनगरी शुक्रतीर्थ, मुख्य गंगा स्नान हुआ शुरू, स्वच्छता व सुरक्षा रही चाक चौबंद

मोरना। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले गंगा स्नान में भाग लेने के लिए तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ आई। श्रद्धालुओं ने शाम के समय गंगा में दीपदान किया व मां गंगा की आरती में भाग लिया तथा अनुष्ठान संपन्न कराया वही आयोजित मेले में खरीदारी कर मनोरंजन किया। मेले के दौरान

दैनिक राशिफल….. 15 नवम्बर, 2024, शुक्रवार

कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की गई तथा भारी पुलिस बल सुरक्षा में तैनात है। पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में कार्तिक गंगा स्नान मेले का आयोजन जिला पंचायत की ओर से किया जा रहा है। शुक्रवार को होने वाले मुख्य स्नान में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारी संख्या में

मुजफ्फरनगर में दुकान पर बुलडोजर चलाने वाला आरएसएस पदाधिकारी गिरफ्तार, भाकियू ने फिर बनवा दी दुकान !

श्रद्धालु तीर्थ नगरी में पहुंचे। ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य वाहनों के माध्यम से श्रद्धालु विभिन्न मार्गो से तीर्थ नगरी में पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर अनुष्ठान संपन्न कराया तथा मां गंगा की पूजा कर स्नान किया। श्रद्धालुओं ने गंगा में दूध शहद आदि का तर्पण किया वहीं श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया तथा साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। गंगा के दोनों तटो पर श्रद्धालुओं ने तंबू लगाकर प्रवास किया हुआ है। जहां महिलाएं तंबू में खाना बना रही है, वहीं

उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर

पुरुष ताश आदि खेल रहे हैं तथा बच्चे मोबाइल में गेम खेल रहे हैं, मेले में लगे मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की तथा झूले आदि का आनंद लिया। वहीं गंगा के तटो पर भ्रमण कर प्रकृति के शांत वातावरण का आनंद लिया।

खेलकूद का आयोजन- मेले में कबड्डी वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमें बालिकाओं की कबड्डी टीम शोरम गांव की टीम ने बालियान क्लब को 39-22 के अंतर से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। इसके पूर्व सेमीफाइनल में बालियान क्लब ने शामली को 36-23 से हराया तथा शोरम की टीम को बाई का लाभ मिला। विजेता उपविजेता टीम को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल द्वारा शील्ड भेंट की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के अपर मुख्य

राजधानी दिल्ली की हवा बेहद खराब, सभी प्राथमिक विद्यालय ने लिया ऑनलाइन क्लास चलाने का फैसला

अधिकारी पवन गोयल, जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार, गौतम अहलावत, प्रमोद पहलवान ,रविंद्र सिंह, प्रदीप निर्वाल, महिपाल राठी, कॉमेंटेटर मौ. इदरीस, रेफरी की भूमिका में संजीव मलिक, अंकित बालियान, व मुखिया निरगाजनी, मंनु ठाकुर, संजू मलिक, अंकित बालियान, स्कोरर के रूप में रहे। तथा लाइनमैन के रूप में चंदन तथा आकाश रहे।

कौन हैं नरेश मीणा, जिनके थप्पड़ कांड से राजस्थान में मचा है बवाल

 

चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस बल – श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर तीर्थ नगरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। गंगा घाट मेला ग्राउंड, मीना बाजार सहित मुख्य मार्ग तथा बड़े आश्रमों में पुलिस बल तैनात किया गया है। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक नोवेन्द्र सिंह सिरोही शांति भंग करने वालों पर विशेष निगाह बनाए हुए हैं।

शुकदेव आश्रम बना आस्था का केंद्र- शुकदेव मुनि की तपोस्थली शुकतीर्थ के प्राचीन व प्रसिद्ध शुकदेव आश्रम आस्था का केंद्र बना हुआ है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शुकदेव मंदिर के दर्शन कर रहे हैं। तथा अजर अमर कहे जाने वाले वट वृक्ष की पूजा कर मनोकामना सिद्धि के लिए धागा बांध रहे हैं। आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा भी जारी है।

प्रतियोगी छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से भड़का मामला, बैरिकेड तोड़ आयोग पहुंचे हजारों छात्र

 

लेजऱ लाईटों से जगमगाया गंगा घाट- स्वच्छता व सुंदरता को लेकर जिला प्रशासन की प्रशंसा हो रही है। महाभारत कालीन तीर्थ नगरी शुकतीर्थ मे आयोजित हो रहे गंगा स्नान मेले मे बड़ी संख्या में श्रद्धालू तीर्थ नगरी मे तम्बू लगाकर प्रवास कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा मज़बूत बनाने को तीर्थ नगरी में विभिन्न स्थानों पर 7० से अधिक सी सी टी वी कैमरे लगाये हैं, तो गंगा घाट पर पी टी ज़ेड कैमरे से निगरानी की जा रही है, वहीं

गंगा घाट की स्वच्छता व सुंदरता  देखते बनती है। गंगा घाट को सुंदर रंगोलियों से सजाने के बाद अब लेजर लाइटों के जगमग करते प्रकाश की छटा मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल व जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी पवन गोयल ने बताया, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है। मेले मे चौबीस घंटे साफ-सफाई जारी है। इस बार मेले में आधुनिक शौचालय की व्यवस्था भी की गई है। श्रद्धांलुओं को अधिक से अधिक सुविधा मिले इसके लिए प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं का जायज़ा ले रहा है।

घुसपैठियों और रोहिंग्या के संरक्षक हैं कांग्रेस-झामुमो और राजद – योगी आदित्यनाथ

 

दिया जा रहा है योग साधना का संदेश- शुकतीर्थ में स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेंटर पर आयोजित शिविर में श्रद्धालुओं को योग साधना का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा ओम शांति मीडिया नामक पुस्तक का वितरण किया गया। इस दौरान बीके प्रवेश दीदी ने कहा कि योग साधना का ज्ञान जरूरी है्, आध्यात्मिकता के बिना भारत विश्व गुरु नहीं बन सकता भारत को अगर विश्व गुरु बनाना है, तो हमें अपने जीवन में आध्यात्मिकता धारण करनी होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!