Tuesday, April 15, 2025

ऋषिकेश में ब्रेक फेल होने से तेल टैंकर पलटा, फंसे ड्राइवर को एसडीआरएफ ने बचाया

ऋषिकेश (उत्तराखंड)। थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत ढाल वाला में मंगलवार देररात तेल टैंकर (एचआर 38 बी 7766) ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलट गया। इस दौरान ड्राइवर ताहिर खान (48) टैंकर में फंस गया। पलटने की वजह से टैंकर में तेल का रिसाव शुरू हो गया और आग लगने की आशंका बढ़ गई।

स्थानीय पुलिस से इसकी सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम पहुंची। टीम ने टैंकर को काटकर ड्राइवर ताहिर खान को सुरक्षित बाहर निकाला। ताहिर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला है।

यह जानकारी टीम के हेड कांस्टेबल सलमान सिंह ने दी। सिंह के मुताबिक यह टैंकर कैलाश गेट पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । ड्राइवर को सुरक्षित निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जिंदगी की उम्मीद खो बैठे ड्राइवर ने एसडीआरएफ टीम की प्रशंसा की है।

यह भी पढ़ें :  15 अप्रैल से नहीं मिलेंगे नये जल संयोजन, वाहनों की धुलाई व पंपों का प्रयोग प्रतिबंधित
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय