मेरठ। मेरठ के परतापुर क्षेत्र निवासी मां.बेटी ने एसएसपी से शिकायत कर अपने खेत खरीदने वाले गांव के एक दबंग पर 27 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ ब्रह्मपुरी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।
परतापुर गेझा गांव निवासी सरस्वती बेटी श्वेता के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। सरस्वती ने बताया कि उसकी चार बेटियां हैं और पति बीमार रहता है। इसी के चलते उसने बेटियों की शादी के लिए अपने खेत गांव निवासी जगसेन को बेच दिए थे। आरोप है कि जगसेन ने 60 लाख की रकम देकर जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया जबकि 37 लाख रुपये घर पहुंच कर देने की बात कही।
आरोप है कि इसमें से 27 लाख की रकम जगसेन ने उन्हें नहीं दी है। पीड़िता ने बताया कि अभी जमीन की फर्द उसके पति के नाम पर ही है। थाना पुलिस भी इस मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रही। इस मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।