Tuesday, November 5, 2024

झांसी में डीसीएम की टक्कर से कार में लगी आग, दूल्हा समेत चार जिंदा जले

झांसी। जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित परीक्षा थर्मल पावर प्लांट के पास देर रात हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां सीएनजी कार में पीछे से डीसीएम की टक्कर लगने से कार में सवार दूल्हा सहित चार लोग ज़िंदा जल कर मौत हो गई। वही गंभीर अवस्था में झुलसे हुए लोगों का उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी है।

एरच थाना क्षेत्र के विलाटी निवासी 25 वर्षीय आकाश अहिरवार का विवाह बड़ागांव थाना क्षेत्र बराठा में तय हुआ था। शुक्रवार को उसकी बारात जानी थी। आकाश अपने भाई आशीष, भतीजा 4 वर्षीय मयंक, कार चालक जय करण उर्फ भगत और दो अन्य साथी रवि अहिरवार और रमेश के साथ बारात लेकर सीएनजी कार क्रमांक यूपी 93 ए एस 2396 से बड़ागांव बराठा जा रहा था। रात्रि करीब बारह बजे जैसे उनकी कार बड़ागांव के परीक्षा थर्मल पाॅवर हाउस के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रही डीसीएम गाड़ी क्रमांक यूपी 55 ए टी 6965 ने कार में टक्कर मार दी। कार में पीछे से टक्कर लगने पर सीएनजी टैंक फट गया और उसमें आग लग गई। आग की भीषण लपटों में उसमें सवार दूल्हा समेत सभी लोग घिर गए और चीखपुकार मच गई।

घटना देख राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी प्रकार आग को काबू कर उसमें सवार झुलसे सभी लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस बीच आग से कार सवार दूल्हा आकाश, उसका भाई आशीष और भतीजा मयंक तथा चालक जय करण जिंदा जल गए और उनकी मौके पर मौत हो गई। वही दो अन्य रवि अहिरवार और रमेश गंभीर अवस्था में झुलस गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इधर, इस घटना की सूचना मिलने पर दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष के परिवार में मातम छा गया है। इस हृदय विदारक़ घटना से लोगों के आंखों से आंसू नहीं थम रहे। घटना में पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय