मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए हैं। जिनके पास से आठ बाइक, एक स्कूटी जूपिटर और एक ईरिक्शा बरामद हुई है।
लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर नियन्त्रण पाने हेतु एसएसपी के आदेशानुशार चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में एसपी सिटी के निर्देशन व सीओ कोतवाली के पर्यवेक्षण में लगातार कार्यवाही हो रही है। इस क्रम में थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा जलालपुर गांव के पास बना कमेले से अभियुक्तगण बिलाल उर्फ आदिल पुत्र हाशिम निवासी मकबरा डिग्गी थाना रेलवे रोड मेरठ, सोनू उर्फ सिकन्दर उर्फ चाऊ माऊ उर्फ तोतला पुत्र मौहम्मद युसूफ उर्फ बबली निवासी कुरैसियान पूर्वा अहमदनगर, जली कोठी थाना देहली गेट मेरठ, आसिफ उर्फ पूसी पुत्र नबाव निवासी मदरसे वाली गली तारापुरी थाना ब्रहमपुरी मेरठ के कब्जे से आठ बाइक, एक स्कूटी जूपिटर व एक ईरिक्शा बरामद की गयी है।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो एक साथ मिलकर दिल्ली, मेरठ व एनसीआर क्षेत्र से वाहन चोरी कर उन्हें एक जगह इकटठा कर लेते है और मौका मिलते ही धीरे धीरे उन्हें देहात क्षेत्र में 5 से 10 हजार रूपए में किसी राह चलते व्यक्तियों को बेचते हैं।