गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने शनिवार रात लूटपाट और चैन स्नैचिंग की वारदातों में लिप्त एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नसीमुद्दीन उर्फ बड्डा पुत्र निजाम निवासी ग्राम मीठेपुर, थाना गुलावटी, जनपद बुलंदशहर (मूल निवासी मंगल गार्डन पीपलहेड़ा, थाना धौलाना, जनपद हापुड़) के रूप में हुई है।
पाकिस्तान ने किया सीजफायर का ‘घोर उल्लंघन’, सेना कर रही जवाबी कार्रवाई : विदेश सचिव मिस्री
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रांस हिंडन क्षेत्र में बढ़ रही लूट और स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में शनिवार देर रात हिंडन पुल की ओर से आ रहे एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने रुकने की बजाय भागने की कोशिश की। भागने के दौरान बाइक फिसल गई और जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।
पाकिस्तानी गोलाबारी में BSF के सब इंस्पेक्टर सहित छह लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
शहबाज शरीफ ने कहा- “सीजफायर सभी के हित में, पाकिस्तान शांति चाहता है”
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, लूट की घटनाओं से संबंधित 48,750 रुपये नकद और एक बिना नंबर प्लेट की चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पूछताछ में नसीमुद्दीन ने दिल्ली-एनसीआर और गाजियाबाद क्षेत्र में कई लूट और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। उसके खिलाफ पहले से भी गाजियाबाद समेत कई जिलों में गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अब आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर उसके गिरोह और अन्य वारदातों की जानकारी जुटा रही है। अधिकारियों ने जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।