Saturday, April 19, 2025

‘लापता’ आप विधायक अमानतुल्लाह और बेटे की तलाश तेज, नोएडा पुलिस ने घर पर चस्पा किया नोटिस

नोएडा। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस की तलाश नोएडा पुलिस ने तेज कर दी है। उनको ढूंढने के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है। जो जगह-जगह विधायक और उनके पुत्र की तलाश में दबिश दे रही हैं।

शनिवार को नोएडा पुलिस ने ओखला के उनके आवास पर पहुंचकर नोटिस भी चस्पा किया। यह नोटिस जांच के दौरान विवेचना में शामिल होने के लिए चस्पा किया गया है।

आप विधायक और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा के सेक्टर फेज 1 थाना में झगड़ा, मारपीट और धमकाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस जनसभाओं और कार्यक्रमों में भी अमानतुल्लाह के पहुंचने का इंतजार कर रही है। कई दिनों से विधायक और उनके बेटे का फोन बंद है। दोनों जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने उनसे कई बार संपर्क करने की भी कोशिश की है।

इस क्रम में पुलिस ने उनके घर जा कर भी उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन दोनों पिता-पुत्र घर पर नहीं मिले। नोएडा पुलिस ने पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट मामले में अब तक सीसीटीवी और गवाहों के बयान जुटा लिए हैं। उनकी जांच भी कर ली गई है।

पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना में शामिल विधायक के बेटे अनस और बाद में पेट्रोल पंप के लोगों को धमकाने के आरोप में अमानतुल्लाह के खिलाफ पुलिस ने दर्ज एफआईआर में और भी धाराएं बढ़ाने की बात की है।

गौरतलब है की थाना फेज 1 इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप पर बीते मंगलवार सुबह के वक्त ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के बेटे ने गाड़ियों की लाइन तोड़कर जल्दी ईंधन भरवाने की कोशिश की। मौजूद पंप कर्मियों ने उसे रोका तो उसने मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 47 किसानों को दिया आबादी का भूखंड

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अमानतुल्लाह भी पहुंच गए, जिन्होंने वहां मौजूद लोगों को धमकाया। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद बाप-बेटे दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद है। यह घटना नोएडा के सेक्टर 95 के पेट्रोल पंप की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय