Wednesday, April 16, 2025

गाजियाबाद में गार्डेनिया गीतांजलि सोसायटी पर दूसरा नोटिस, फ्लैट खरीदारों की बढ़ी परेशानी

गाजियाबाद। वसुंधरा के सेक्टर-18 स्थित गार्डेनिया गीतांजलि सोसायटी के निवासियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। अब दूसरा चेतावनी नोटिस आवास विकास परिषद की ओर से चस्पा किया गया है। इससे पहले सोमवार को आविप का करीब 110 करोड़ बकाया चुकता न करने पर बिल्डर की इस संपत्ति की नीलामी का नोटिस तहसील की ओर से चस्पा किया गया था। दोपहर में आवास विकास परिषद की ओर से सोसायटी गेट पर एक बैनर लगाया गया जिसमें सोसायटी में किसी भी तरह के फ्लैटों के क्रय और विक्रय को अवैध बताया गया है।

 

बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या

 

आविप की ओर से चस्पा इस नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि इस ग्रुप हाउसिंग भूखंड पर बिल्डर के आवास विकास की धनराशि अवशेष है। निर्माणकर्ता की तरफ से परिषद से पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया गया है। ऐसे में कोई भी यहां पर फ्लैटों का क्रय विक्रय करेगा तो उससे होने वाले आर्थिक नुकसान की सभी जिम्मेदारी खरीदार की होगी।

 

गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में

सोसायटी में दो-दो नोटिस चस्पा होने के बाद से यहां के लोगों में काफी गुस्सा है। गार्डेनिया गितांजलि फ्लैट बायर्स वेलफेयर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गार्डेनिया बिल्डर के डायरेक्टर और आवास विकास के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पदाधिकारियों का कहना है कि सरकारी आविप अधिकारियों की मिली भगत से ही दो सौ फ्लैटों के ओनर्स के साथ छल कपट हुआ है।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद के शकलपुरा गांव में नहर के पुल पर ट्रक पलटा, परिचालक गंभीर रूप से घायल

 

होली पर ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी को सीने में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

 

आवास विकास परिषद के संपत्ति प्रबंधक नृपेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि विभाग अपना कार्य कर रहा है, यहां रह रहे लोगों का क्या होगा यह शासन स्तर का मामला है, वहीं से निस्तारित किया जाएगा। बिल्डर पर बकाया है, ऐसे में विभाग आवश्यक कार्यवाही करेगा ही।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय