Wednesday, December 25, 2024

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव

नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है। घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए कारोबार की शुरुआत से ही लगातार दबाव में बना हुआ है। बाजार में बिकवाली का दबाव अधिक होने की वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ और निफ्टी 0.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले 1 घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प और एक्सिस बैंक के शेयर 2.39 प्रतिशत से लेकर 1.07 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज, डिवीज लेबोरेट्रीज, आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर 5.77 प्रतिशत से लेकर 1.87 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,940 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,100 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 840 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 21 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान में और 37 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

वैश्विक स्तर पर बिकवाली के दबाव की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने भी आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 5.33 अंक की मामूली बढ़त के साथ 60,847.21 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से पहले 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा गिरकर 60,438.14 अंक तक पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद खरीदारों ने बाजार में लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी की, जिससे इसकी स्थिति में कुछ देर के लिए मामूली सुधार भी हुआ। लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स हरे निशान तक नहीं पहुंच सका। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 206.94 अंक की कमजोरी के साथ 60,634.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी पर भी आज शुरुआती कारोबार से ही दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। ये सूचकांक 35.50 अंक टूट कर 17,818.55 अंक के स्तर पर खुला। बिकवाली के दबाव की वजह से शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी जोरदार गिरावट आई। पहले 20 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक 140 अंक से ज्यादा गिरकर 17,712.75 अंक तक पहुंच गया।

हालांकि इस गिरावट के बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी को भी कुछ सहारा मिलता नजर आया। लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक ज्यादा रिकवरी करने में सफल नहीं हो सका। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 81.25 अंक की कमजोरी के साथ 17,772.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने भी मामूली बढ़त के साथ सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 56.92 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,898.80 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 14.40 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,868.40 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 909.64 अंक यानी 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,841.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 243.65 अंक यानी 1.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,854.05 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय