Sunday, March 30, 2025

वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने किया मखियाली में दुर्गा देवी मेले का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी गौरव स्वरूप ने गांव मखियाली में दुर्गा देवी मंदिर के वार्षिक मेले के साथ ही वार्ड 18 में सभासद द्वारा लगाये गये वोट शिविर का शुभारंभ किया। यहां लोगों ने उनका स्वागत किया।

ग्राम चांदपुर-मखियाली मे महामयी योगमाया दुर्गा देवी का 86वां तीन दिवसीय वार्षिक मेला का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी एवं गौरव स्वरूप ने विधिवत हवन पूजन तथा मंदिर के प्रांगण में मां दुर्गा का ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने कहा कि ग्राम चांदपुर के शिव मंदिर एवं दुर्गा मंदिर के पदाधिकारियों के साथ देवी मेले का शुभारंभ किया।

उन्होंने इस अवसर पर स्वागत और अभिनंदन करने के लिए सभी का आभार जताया। गौरव स्वरूप ने भक्तों के साथ भगवान शिव व मां दुर्गा की पूजा अर्चना व आरती कर सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों से श्रद्धालुओं में हिंदू धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व तहसीलदार राजेंद्र कुमार सिंघल, संरक्षक प्रदीप कुमार सिंघल एडवोकेट, ग्राम प्रधान सुनील बाल्मीकि, मंत्री सुशील सिंघल, अनुज सिंघल, अशोक सिंघल आदि का विशेष सहयोग रहा।

दूसरी ओर भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने वार्ड 18 में ‘घर घर वोट अभियान’ कैम्प का उद्घाटन किया। वार्ड 18 सभासद ममता बालियान ने मुख्यातिथि का बुके देकर स्वागत किया। यह ‘घर घर वोट अभियान’ वार्ड 18 में तीन दिन तक चलेगा। जिसके तहत मीनाक्षीपुरम, अवध विहार क्षेत्र स्थित मंदिर में कल कैप लगाया जाएगा।

वार्ड 18 सभासद ममता बालियान ने अपने वार्ड के सम्मानित मतदातों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी लोकसभा की वोट बनवाने जरूर पहुंचे। भाजपा नेता शलभ गुप्ता एड, मोहल्लेवासी सत्यप्रकाश गोयल, अलोक कुमार एड, सतीश बलियान, संजय वर्मा, नरेंद्र सिंह, केपी सिंह, डाॅ. जगपाल आदि ने माला पहनाकर मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप का स्वागत किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय