Sunday, November 3, 2024

चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचीबाबु गोरांटला 11 फरवरी तक सीबीआई हिरासत में

नई दिल्ली। दिल्ली के साकेत कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचीबाबु गोरांटला को 11 फरवरी तक की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। उसे आज ही सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने बुचीबाबु को कोर्ट में पेश कर पांच दिनों की हिरासत की मांग की। सीबीआई ने बुचीबाबु पर आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भूमिका निभाने और हैदराबाद के थोक और खुदरा लाइसेंसधारियों और उनके मालिकों को ग़लत तरीके से लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। सुनवाई के दौरान बुचिबाबू गोरांटला के वकील ने सीबीआई हिरासत की मांग का विरोध किया।

आज ही दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में ईडी ने पंजाब से गिरफ्तार बिजनेस मैन गौतम मल्होत्रा को कोर्ट में पेश किया और 14 दिनों की हिरासत की मांग की। ईडी ने कोर्ट को बताया कि गौतम मल्होत्रा आबकारी नीति का निर्माण कर रहे थे। इसके साथ ही गौतम मल्होत्रा थोक व्यापारी और डिस्ट्रीब्यूटर भी थे। ईडी ने कहा कि अभी इनके कर्मचारियों से भी पूछताछ करनी है। हमने अब तक कुल 189 सर्च की हैं। अभी तक गौतम मल्होत्रा से 22 सितंबर 2022, 26 अक्टूबर 2022 और 13 दिसंबर 2022 को अमित अरोड़ा से आमने सामने बैठकर पूछताछ किया जा चुका है। आखिरी बार 7 फरवरी को उनका बयान दर्ज किया गया।

ईडी ने कहा कि हमने जांच की वीडियो रिकॉर्डिंग की है। ईडी ने कोर्ट को बताया कि गौतम मल्होत्रा का मेडिकल करवाया जा चुका है। वह मेडिकली फिट है। ईडी ने कहा कि गौतम मल्होत्रा को उनकी गिरफ्तारी के ग्राउंड के बारे में बताया गया लेकिन उन्होंने उस पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय