Monday, December 23, 2024

फरीदाबाद : सूरजकुंड मेले में किर्गिस्तान की महिला के बैग को सुरक्षित लौटाया

फरीदाबाद- अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में फरीदाबाद पुलिस के कोऑर्डिनेशन में सिक्योरिटी ऑफिसर एसआई मुकेश कुमार ने सराहनीय कार्य करते हुए विदेश से आई एक महिला दुकानदार का कीमती सामान से भरा बैग उन तक सुरक्षित वापिस लौटाने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हस्तशिल्प मेले की 147 नंबर स्टॉल पर किर्गिस्तान से आई एक महिला ने अपनी दुकान लगाई हुई थी।

महिला के पास एक बैग था जिसमें उसके जरूरी कागजात, मोबाइल फोन तथा पैसे थे। महिला जब दुकान पर काम कर रही थी तो उसे ध्यान आया कि उसका बैग वहां पर नहीं है। उसने काफी समय तक अपना बैग इधर-उधर ढूंढा, परंतु उसे अपना बैग नहीं मिला।

महिला हड़बड़ाहट में इधर-उधर अपने बैग की तलाश कर रही थी और बैग के न मिलने पर वह काफी परेशान हो चुकी थी।

उपनिरीक्षक मुकेश ने जब उनकी परेशानी का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उसके बैग में काफी कीमती सामान था और उसके जरूरी कागजात व पैसे थे जो गुम हो गया है और काफी समय से मिल नहीं रहा है।

पुलिस अधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत आसपास के स्टाल पर बैग के बारे में पूछताछ की तथा उसके पश्चात सीसीटीवी फुटेज चेक किए। काफी देर तक ढूंढने के पश्चात उन्हें महिला का गुम हुआ बैग दिखाई दिया जिसके पश्चात उन्होंने महिला को इसके बारे में बताया। महिला ने जब बैग चेक किया तो उसमें सारा सामान सुरक्षित था।

महिला अपना बैग वापिस पाकर बहुत खुश हुई और उन्होंने उप निरीक्षक मुकेश का धन्यवाद करते हुए कहा कि इसमें उसके वीजा बहुत कीमती सामान था और यदि वह उन्हें नहीं मिलता तो इसकी वजह से उसे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता।

महिला ने पुलिस अधिकारियों के सहयोग व तत्परता के लिए पुलिस आयुक्त सहित फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय