लखनऊ। लखनऊ में एक युवक ने शनिवार की देर रात अपने माता-पिता को हथौड़ा मारकर घायल कर दिया था। उन्हें इलाज के लिए केजीएमयू में भर्ती कराया गया, जहां रविवार की सुबह दोनों की मृत्यु हो गई।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जबरौनी गांव के रहने वाले विशनेश ने पिता जगदीश (70) और माता शिव प्यारी (68) से शनिवार की रात किसी बात पर हुए विवाद में हथौड़ा मारकर घायल कर दिया था।
इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया,जहां रविवार की सुबह डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।