Monday, December 23, 2024

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी उछले

नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। हालांकि बाजार में लगातार मुनाफावसूली की कोशिश भी होती रही, जिसकी वजह से बाजार की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.44 प्रतिशत और निफ्टी 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, बीपीसीएल और टाटा स्टील के शेयर 1.70 प्रतिशत से लेकर 0.98 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, यूपीएल, टाटा मोटर्स और ब्रिटानिया के शेयर 0.59 प्रतिशत से लेकर 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,005 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,663 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 342 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 4 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 391.22 अंक की मजबूती के साथ 66,558.15 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लगातार खींचतान की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता नजर आया। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 66,559.82 अंक तक ऊपर चढ़ा, जबकि बिकवाली के दबाव में इसने 66,446.31 अंक के स्तर तक गोता भी लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 293.61 अंक की मजबूती के साथ 66,460.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 111.45 अंक की तेजी के साथ 19,843.20 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 19,849.75 अंक के स्तर पर पहुंचा, वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर 19,809.75 अंक के स्तर तक गिर भी गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 90.85 अंक की बढ़त के साथ 19,822.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 259.61 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,434.33 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 111.05 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,842.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 115.81 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,166.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 19.30 अंक यानी 0.10 प्रतिशत टूट कर 19,731.75 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय