Tuesday, April 22, 2025

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 166 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में बिकवाली से एक दिन की बढ़त के बाद घरेलू शेयर बाजार फिर दबाव में दिख रहा है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 340.89 अंक और निफ्टी 92.20 अंक तक टूटा।

फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 166.01 अंक यानी 0.27 फीसदी लुढ़कर 61,153.50 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 45.00 अंक यानी 0.25 फीसदी फिसलकर 17,990.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज वैश्विक बाजार में आई गिरावट का असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिख रहा है। कारोबार की शुरुआत में मुनाफावसूली से कई शेयरों में बढ़त है। बाजार में स्थिति थोड़ी सुधरने और खरीदारी बढ़ने से शुरुआती नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हुई है।

[irp cats=”24”]

निवेशकों ने ट्रेडिंग के दौरान बीपीसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील जैसी कंपनियों के शेयरों पर जमकर दांव लगाया, जिससे ये टॉप गेनर की सूची में आ गए हैं। वहीं, दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, सिप्ला और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के शेयरों में खूब बिकवाली हुई, जिससे ये स्टॉक टॉप लूजर बन गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बीएसई का सेंसेक्स 44.42 अंक यानी 0.072 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 61,319.51 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 20 अंक यानी 0.11 फीसदी की मजबूती के साथ 18,035.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय