मेरठ। मेरठ के सोतीगंज निवासी सर्राफ से जमीन दिलाने के नाम पर 58 लाख रुपये हड़प लिए हैं। आरोपियों ने 50 लाख रुपये जमीन बेचने के नाम पर लिए और आठ लाख रुपये के आभूषण खरीदे। अब रकम मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित व्यापारी ने देहली गेट थाने में धोखाधड़ी और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
संदीप रस्तोगी की ज्वेलरी की दुकान देहली गेट क्षेत्र में शहर सर्राफा बाजार में है। उन्होंने बताया कि दौराला क्षेत्र के मटौर गांव निवासी मुकेश चौहान पिछले 4-5 वर्षों से उनकी दुकान से आभूषण आदि खरीदता था। मुकेश के साथ उनके काफी घनिष्ठ संबंध हो गए थे। मुकेश ने अपने गांव के ब्रजपाल और वीरसैन से मुलाकात कराई। ब्रजपाल और मुकेश ने बताया कि वीर सैन की कुछ जमीन मटौर गांव में है। उन्होंने और हाजी शकील ने भूमि का आठ हजार रुपये प्रति गज के हिसाब से सौदा किया।
इसके लिए 42 लाख रुपये एडवांस वीर सैन और उसके पुत्र भूपेंद्र के खाते में और आठ लाख रुपये नकद वीर सैन, मुकेश व ब्रजपाल को दिए। परिवार में विवाह के लिए मुकेश ने उनसे आठ लाख रुपये के जेवरात खरीदे। इनके भुगतान के लिए आठ लाख रुपये का चेक दिया। संदीप रस्तोगी ने बाकी धनराशि लेकर जमीन का बैनामा कराने के लिए कहा तो आरोपी टालमटोल करते रहे। एक दिन मुकेश और ब्रजपाल ने बैनामे के लिए उसे मटौर बुलाया। यहां वीर सैन और अन्य साथियों के साथ मिलकर धमकी दी कि जमीन और दी गई रकम भूल जाओ। इसकी शिकायत भी कहीं की तो जान से मार देंगे।
मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार
मुकेश का दिया रितिक के खाते का आठ लाख रुपये का चेक उन्होंने बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। उन्होंने फोन कर मुकेश को चेक बाउंस होने की जानकारी दी तो वह ब्रजपाल, वीर सैन, रितीक और 8-10 लोगों के साथ दुकान पर आए। बदसलूकी करते हुए फिर से जान से मारने की धमकी दी।