इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के टोबा टेक सिंह जिले में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार जिले के गोजरा इलाके के धरमकोट गांव में एक यात्री वैन और एक मिनी ट्रक की भिडंत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव टीमों को दुर्घटनास्थल तत्काल भेजा गया।
दोनों वाहनों में दुर्घटना के बाद आग लग गयी थी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी और अन्य 19 घायल हो गये। घायलों काे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
गंभीर रूप से झुलसने से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कहा दोनों वाहनों की भिडंत के बाद उनमें लगे गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया और वाहनों में आग लग गयी।