Monday, April 14, 2025

मुजफ्फरनगर: सुप्रीम स्टील पर एसजीएसटी का छापा, फर्जी नाम से खरीदारी, एक करोड़ का जुर्माना वसूला

मुजफ्फरनगर। एसजीएसटी की यूनिट ने वहलना चौक के निकट सुप्रीम स्टील फर्म पर कार्रवाई की। एक करोड़ से अधिक जुर्माना मौके पर वसूला और कागजात को आगे की जांच के लिए टीम अपने साथ ले राज्य वस्तु एवं सेवाकर एसजीएसटी की एसआईबी यूनिट ने वहलना चौक के निकट स्टील फर्म पर सर्वेक्षण एवं कार्रवाई की। विभागीय अधिकारियों ने जीएसटी चोरी समेत विभिन्न मामलों को लेकर सर्वे किया। फर्म में लाखों रुपये का स्टॉक कम मिला।

 

मुज़फ्फरनगर में पीसीएस अधिकारी जयेंद्र कुमार बने नए उप जिलाधिकारी जानसठ

प्रपत्रों की जांच में पता चला कि बोगस कंपनियों से माल की खरीदारी की जा रही है। फर्म स्वामी से टीम ने मौके पर ही एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना, पेनल्टी जमा कराई। इसके अलावा क्रय-विक्रय से संबंधित प्रपत्रों को जांच के लिए कब्जे में लिया।

 

मुज़फ़्फ़रनगर में परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र के साथ दबंग युवकों ने की मारपीट

 

राज्य वस्तु एवं सेवाकर की एसआईबी यूनिट के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि शिकायत के आधार पर स्क्रैप का क्रय-विक्रय करने वाली सुप्रीम स्टील एवं एलाय कंपनी में सर्वे कराया गया। इसके लिए डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार शुक्ल के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर वाईपी सिंह, वीरेंद्र कुमार मिश्र, असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र शर्मा, राज्यकर अधिकारी अनिल कुमार की टीम ने जांच की। टीम ने लगभग 15 घंटे तक फर्म के अंदर प्रपत्रों, माल के क्रय-विक्रय का रिकार्ड जांचा।

 

 

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर ट्राली का ट्रक से हुआ एक्सीडेंट, नौजवान जनता दल के जिला अध्यक्ष का था ट्रक 

 

यह भी पढ़ें :  स्कूली नौकरियों को रद्द करने के खिलाफ टीएमसी नौ अप्रैल को करेगी प्रदर्शन

 

इसमें 87 लाख से अधिक का माल स्टॉक में कम मिला। प्रपत्रों की जांच में साफ हुआ कि अधिकांश खरीदारी फर्म द्वारा बोगस फर्म व कंपनियों के माध्यम से की गई। इससे बड़े स्तर पर जीएसटी चोरी की आशंका है। जांच एवं कार्रवाई के दौरान फर्म स्वामी से टीम ने मौके पर 1 करोड़ 1 लाख 28 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि गड़बड़ी मिलने के बाद फर्म से प्रपत्रों को कब्जे में लिया गया है, जिनके आधार पर आगे की जांच कराई जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय